ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- जनपद में खेलों एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पहली बार रन टू लिप नैनीताल के तत्वधान में रेसलिंग नैनीताल जोन का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ रविवार को नैनीताल में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनो सो बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाओं का विकास होता है तो वही बच्चों अपने जीवन स्तर को सुधारते हुए देश प्रदेश का नाम खेल के क्षेत्र में रोशन करते हैं। पहला रन2 लाइव ट्रायथलॉन नैनीताल 2023
23 अप्रैल को आयोजन किया गया। इसमें 14 व्यक्तिगत प्रतिभागी और 12 टीमें थीं। प्रतिभागियों की कुल संख्या 50 थी। प्रतिभागियों को 270 मीटर तैरना, 25 किमी साइकिल चलाना और 10 किमी दौड़ना था। रन2लाइव एसोसिएशन ऑफ नैनीताल द्वारा आयोजित। नैनीताल के सागर देवारी ने आयरनमैन वर्ग जीता जबकि हल्द्वानी की क्लब तिकड़ी ने टीम चैंपियनशिप जीती।
इस कार्यक्रम की शुरुआत नैनीताल के जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने की, जबकि पुरस्कार वितरण विभा दीक्षित सीओ सिटी नैनीताल और ब्रदर हेक्टर पिंटो, सेंट जोसेफ कॉलेज नैनीताल के प्राचार्य ने किया l

खेल आयोजक रन टू लिप राजेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में एनसीआर पंजाब हरियाणा उत्तराखंड के लगभग पचास खिलाडियो द्वारा प्रतिभा किया गयका जिसमे ढाई सौ मीटर का स्विमिंग पचिस किलोमीटर साइकिलिंग दस किलोमीटर रनिंग रेस प्रतियोगिता किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: कांग्रेस की भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा कल