ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::- श्री राम सेवक सभा नैनीताल कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई। श्री नंदा देवी महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा हुई । इस वर्ष श्री नंदा देवी महोत्सव 20 सितंबर से आयोजित होगा तथा अष्टमी 23 सितंबर को होगी ।बैठक में यह भी तय हुई की सभा कक्ष हाल में किसी भी संगठन द्वारा बैठक करने न्यूनतम शु:ल्क देना होगा ।बैठक में यह भी तय हुआ की श्री राम सेवक सभा सामूहिक विवाह भी आयोजित करेगा । इस वर्ष 01 तथा 10 मई को उपरोक्त कार्यक्रम होगा तथा अगले वर्ष से अक्षय तृतीया को सामूहिक विवाह आयोजित होगा ।

इस दौरान बैठक में मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बवाड़ी ,राजेंद्र सिंह बिष्ट ,बिमल चौधरी ,विमल साह, भीम सिंह कार्की ,चंद्र प्रकाश साह , राजेंद्र लाल साह ,राजेंद्र बजेठा ,प्रो.ललित तिवारी समेत अन्य लोग बैठक में उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: नैनीझील में मल्लीताल में उतराता मिला 28 वर्षीय शव मिलने से हड़कंप