ख़बर शेयर करें -

नैनीताल /भवाली ::- घर से नाराज होकर बच्चा पहुंचा भवाली के कैंची , नैनीताल पुलिस ने दिल्ली निवासी बच्चे को सकुशल पहुंचाया उसके घर, परिजनों ने जताया आभार।

वहीं 22 अप्रैल को एक बच्चा नैनीताल पुलिस को चौकी कैंची क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए मिला। बालक ने अपनी उम्र 13 वर्ष, दिल्ली मूल पता बिलौना कोतवाली बागेश्वर बताया। बच्चे ने बताया कि उसके पापा दिल्ली में सब्जी बेचने का काम करते हैं और मुझे मारते पीटते रहते हैं। उनसे तंग आकर मैंने यह कदम उठाया है, मैं कहीं जाने की फिराक में था। बच्चे द्वारा पता बताने पर कृष्णा गिरी चौकी प्रभारी कैंची द्वारा तत्काल जनपद बागेश्वर की पुलिस से संपर्क किया गया। जिनके माध्यम से बच्चे के बागेश्वर निवासी परिजन गणेश चंद्र मिश्रा पुत्र चंद्र वल्लभ मिश्रा व पूर्ण चंद्र तिवारी पुत्र मुरलीधर तिवारी निवासी ग्राम बागेश्वर को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही बच्चे के परिजन कैंची चौकी आ पहुंचे। जहां नैनीताल पुलिस द्वारा बालक को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया तथा तत्काल उसके घर दिल्ली पहुंचाया गया। परिजनों द्वारा अपने बच्चे को पाकर नैनीताल पुलिस का तहे दिल से आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीम
1. कृष्णा गिरी, चौकी प्रभारी कैंची।
2. हेड कानि.बाबू सिंह।
3. हेड कानि. महेंद्र पाल।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल भवाली रोड में बाइक स्कूटी में आमने सामने हुई जोरदार भिड़ंत के बाद एक की मौत