ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::- खैरना गरमपानी क्षेत्र अंतर्गत फ्रॉग कैंप के पास एक कार संख्या UK03-6332 के चालक सुजीत चंद्र पुत्र स्वर्गीय रमेश चंद्र जौहरी उम्र 48 वर्ष निवासी चाणक्यपुरी थाना प्रेमनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश को नींद की झपकी आने के कारण कार पैराफिट से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार उनकी पत्नी गरिमा सक्सेना उम्र 44 वर्ष बेटा सार्थक जौहरी उम्र 18 वर्ष घायल हो गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खैरना चौकी प्रभारी एसआई दिलीप कुमार के नेतृत्व में चौकी पुलिस टीम के साथ तत्काल रेस्क्यू कर तीनों घायलों को प्राइवेट वाहन से गरमपानी अस्पताल भेजा लाया गया जहां घायलों का उपचार चल रहा है डॉक्टरो द्वारा बताया गया कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की स्थिति अब सामान्य है मौके पर वाहन को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू किया गया।
पूछताछ में चालक सुजीत चंद्र ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बरेली से अल्मोड़ा को जा रहे थे और नींद की झपकी आने से कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक व्यक्तिगत रूप से हाईकोर्ट में हुई पेश