ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय भूगर्भ विभाग की छात्रा पूर्णिमा कार्की का चयन पी एच डी हेतु आई आई टी गांधीनगर गुजरात में हुआ है।पूर्णिमा नए बी एस सी तथा एम एससी डीएसबी परिसर के भूगर्भ विभाग से किया तथा गेट की परीक्षा पास की। पूर्णिमा मालडन कॉटेज निवास तथा जल संस्थान में कार्यरत भीम सिंह कार्की तथा सुमन कार्की की पुत्री है। पूर्णिमा बचपन से ही मेधावी रही है। उनकी इस उपलब्धि पर शोध निदेशक प्रो ललित तिवारी ,प्रो आशीष तिवारी , डॉक्टर महेश आर्य ,विभागाध्यक्ष प्री प्रदीप गोस्वामी प्री संतोष कुमार ,प्रीफ राजीव उपाध्याय ,डॉक्टर दीपा आर्य ,डॉक्टर डॉक्टर मनीषा , निर्मित साह नए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

यह भी पढ़ें 👉  खनन पर उत्तराखंड हाई कोर्ट का बड़ा आदेश..