ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा :::- हरियाली का पर्व “हरेला” के अवसर पर देवलचौड़, हल्द्वानी में “हमारा परिवार” हल्द्वानी मातृशक्ति इकाई प्रमुख डॉ. किरण जोशी के नेतृत्व में वृक्षरोपण कार्यक्रम किया गया। वृक्षारोपण के माध्यम से हमारा परिवार इकाई ने प्रकृति को हरा-भरा करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर डॉ. किरण जोशी ने कहा की वृक्षारोपण के माध्यम से हम जल, जंगल, जमीन को सुरक्षित रखने के साथ ही साथ जनजीवन, अच्छे वातावरण और शुद्ध हवा, पानी को भविष्य के लिए संचित करके रख सकें इसके लिए प्रयत्नरत हैं।

इस मौके पर सरोज जोशी, सुनीता बेलवाल, चंपा मेहरा, किरण पुरोहित, गुड्डी पाठक, पूजा बिश्नोई, कमला दोसाद, बसंत पाठक, चंचल धामी, नवीन पुरोहित, बृज मोहन जोशी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकारिता में संक्रमण का दौर,नए पत्रकारों के लिए चुनौती :: जगदीश जोशी वरिष्ट पत्रकार ……