ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा ::::- मोहन उप्रेती लोक संस्कृति कला एवं विज्ञान शोध समिति द्वारा नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के सहयोग से ऐडम्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के सभागार में युवा संवाद परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ.सुशील जोशी ने कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदीके पंच प्राण के आवाहन पर एडम्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपने विचार रखें । छात्राओं ने विकसित भारत कैसा होगा , गुलामी की हर सोच से मुक्ति , विरासत पर गर्व, एकता और एकजुट तथा नागरिकों के द्वारा अपने कर्तव्य का पालन पर बड़े मुखर स्वर से तथ्यों के आधार पर अपनी बात कही।
मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ सुशील जोशी ने कहा कि युवा अपने काम पर फोकस करके ही देश को विकसित भारत बना सकता है।
प्रतिष्ठित कवियत्री व ऐडम्स इंटर कॉलेज की अध्यापिका डॉ दीपा गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण के विषय में अपने विचार रखे उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों पर भी ध्यान देना होगा।
संस्था के सचिव कमल पांडे ने महिलाओं को स्वरोजगार से किस प्रकार आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है पर अपने विचार रखें।
युवा संवाद में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में रितिका , आस्था, किरन, कोमल, जया आदि शामिल थी। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती एम मनी और युवा चित्रकार श्वेता सिंह ने सहयोग किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन युवा उद्यमी नमिता टमटा के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की बैठक.....