ख़बर शेयर करें -

नैनीताल टाइम्स :::- उत्तराखण्ड हाईकोर्ट ने यू के एस एस एस सी की विशेष अपील को खारिज करते हुए एकलपीठ के आदेश को सही ठहराया है। एकलपीठ ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा की मेरिट में रहे अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र सत्यापन व साक्षात्कार में शामिल करने के निर्देश आयोग को दिए थे ।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाईकोर्ट की एकलपीठ द्वारा 23 अप्रैल 2023 के आदेश को मुख्य न्यायधीश विपिन सांघी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में चुनौती दी थी। आयोग के अनुसार पेपर लीक होने के कारण विवादित सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल किंच्छा निवासी नीरज जोशी भी संदिग्ध थे। यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। नीरज जोशी बाद में कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा की मेरिट में थे । किंतु आयोग ने उन्हें प्रमाण पत्र सत्यापन व साक्षात्कार के लिये इसलिये नहीं बुलाया की सचिवालय भर्ती परीक्षा में वे संदिग्ध थे । प्रमाण पत्र सत्यापन के लिये आयोग द्वारा न बुलाने को नीरज ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी । हाईकोर्ट की एकलपीठ ने नीरज को प्रमाण पत्र सत्यापन में शामिल करने के निर्देश देते हुए जांच पूरी होने से पहले उसे 5 साल के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये प्रतिबंधित करने पर रोक लगाई थी। एकलपीठ के इस आदेश को आयोग ने मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में चुनौती दी थी। जिसे खण्डपीठ ने खारिज कर दिया ।

यह भी पढ़ें 👉  न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जी. बी. पंत यूनिवर्सिटी की भूमि में बनाए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की।