ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा क्रॉस कंट्री (महिला पुरुष) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें परिसर के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक शोध व प्रसार कुमाऊं विश्वविध्यालय ललित तिवारी के द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित किया गया तथा परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। परिसर से विभिन्न टीमों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पुरुष वर्ग में रविंद्र कुमार द्वितीय स्थान सक्षम तथा तीसरा स्थान सक्षम ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान ख़ुशी, द्वितीय स्थान चारु तृतीय स्थान मनीषा ने प्राप्त किया। डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष खिलाड़ियों को कुलपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर अनीता रावत,विनोद वैद्य, लाल सिंह, सौरभ रावत आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  CM धामी के लिए कैड़ा और मेहरा भी सीट छोड़ने के लिए तैयार कहा- धामी का हारना दुर्भाग्यपूर्ण