ख़बर शेयर करें -

नैनीताल::: शहर के नारायणनगर क्षेत्र में बंद पड़ी हाई टेंशन लाइन को पुनः शरू करने के लेकर क्षेत्रवासियों ने अधिशाषी अभियंता बिजली विभाग को ज्ञापन सौपा । बुधवार को समाजसेवी सचिन कुमार की अगवाई में क्षेत्रवासियों ने सालो से बंद पड़ी हाई टेंशन लाइन को चालू करने की मांग की। वही सचिन कुमार ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि नारायणनगर क्षेत्र पालिका के अंतर्गत आता है परंतु विभाग को कई बार मौखिक व पत्रचार के माध्यम से इस परेशानी को बताया गया पर खानापूर्ति के अलावा कोई कार्य नही किया गया, कहा कि विभाग द्वारा डाली जा रही लाइन आज केवल खिलौना बन कर रह गई है इसका कही उपयोग नही हो पा रहा है। ज्ञापन के जरिए उन्होंने बताया कि नारायणनगर की लाइन को सौड़-बगड़ की लाइन से जोड़ा गया है जिसके चलते हल्की बारिश, तेज़ हवा, बर्फबारी व मौसम खराब होते ही आपूर्ति को बंद कर दिया जाता है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही अपने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि यदि अभी भी विभाग ने समस्या को गंभीरता से नही लिया तो मजबूरन क्षेत्रवासियों को विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा जिसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी विभाग की होगी। वही ज्ञापन व बाद अधिशाषी अभियंता ने कहा कि एक महीने के भीतर लाइन का कार्य पूर्ण कर आपूर्ति को चालू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मायके में रह रही पत्नी और बच्चे को प्रत्याड़ित कर रहे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज