ख़बर शेयर करें -


नैनीताल :: – सरोवर नगरी नैनीताल के स्नोव्यू क्षेत्र से बीते 6 अक्टूबर की रात को चोरी की गई अल्टो कार सहित चोरो खटीमा में गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को कार चोरी का अनावरण करते हुए सीओ सिटी विभा दीक्षित ने बताया कि स्नोव्यू निवासी नन्दन प्रसाद ने 6 अक्टूबर को कोतवाली मल्लीताल में अपनी आल्टो कार राधा चिल्ड्रन स्कूल के पास से चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। cctv फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्तों हितेश शाही अल्मा काटेज स्नो व्यू नैनीताल व अफसर निवासी इस्लानगर वार्ड नम्बर 102 नई बस्ती खटीमा ऊधम सिंह नगर को चोरी की गयी अल्टो कार खटीमा से बरामद कर ली हैं। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ::: दुःखद सभासद राजू टांक का हुआ निधन