नैनीताल::- प्रयास संस्था द्वारा रविवार को पर्यावरण दिवस के अवसर नगर पालिका परिषद नर्सरी विद्यालय के बच्चों को पं. गोविन्द बल्लभ पंत प्राणी उद्यान का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान छात्र /छात्राओं ने जू में रेड पांडा, डियर, हिमालयी मोनाल,कांकड़, घुरड़, तेंदुए, कलीज फीजेड, तीतर, हिमालय बुलबुल, वूडपैकर समेत अन्य जानवरो के दीदार किए । वहीं बच्चों को ऑडिटोरियम में स्क्रीन के जरिये जू की शार्ट फ़िल्म दिखाई गई व बताया गया कि किस तरह जू में जानवरों की देखभाल की जाती है समय समय पर उनकी जांच होती है व जू को साफ सुथरा रखने के लिए सबको अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है एवं कैसे जानवरों रेस्कयू किया जाता है समेत बच्चों को अन्य जानकारी दी गई। वहीं बताया गया की पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हमें पेड़ लगाने चाहिए, पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए, कूड़ा इधर उधर नहीं फेंकना चाहिए बल्कि कूड़ेदान का उपयोग करना चाहिए। वहीं पर्यावरण को बचाने के लिए बच्चों को प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।
इस दौरान डॉ. नेहा गुप्ता,वीना जोशी, दिव्या नेगी, नेहा बोहरा, स्वेता बुद्धवाला समेत अन्य लोग मौजूद रहें।