ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- पूरे देश मे जहां होली का त्यौहार सादगी और सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है तो वही उत्तराखंड हाईकोर्ट में आज बार एसोशियेशन द्वारा एक दिवसीय होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सूचना विभाग से आयी टीम ने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत अपनी रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।हाईकोर्ट बार एशोसिएशन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में न्यायाधीशों व अधिवक्ताओ ने एक दूसरे को अबीर गुलाल का तिलक लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाये देते हुए देश वासियों के लिए सुख सौहार्द की कामना की। होली मिलन कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा होली खेलन आयो श्याम– मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग – रंग डारूँगी डारूँगी के साथ ही– उड़ उड़ गयो लाल गुलाल — लालनी ऐसो रंग उड़ायो – आज कान्हा जी जिद न करो होली के गीतों पर अधिवक्ता झूम उठे। होली मिलन कार्यक्रम में न्यायमुर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमुर्ति रविन्द्र मैठाणी, न्यायमुर्ति शरद शर्मा, हाई बार एसोसिएसन के अध्यक्ष प्रभाकर जोशी सहित सभी न्यायाधीश, रजिस्ट्रार जर्नल और अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: चायना पीक, टिफिन टॉप पर हो रहे भूस्खलन के सर्वे एवं स्थलीय निरीक्षण के लिए उत्तराखण्ड भूस्खलन न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन केन्द्र की टीम द्वारा किया जाएगा सर्वे- डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल