ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने मोबाइल फोनों की बड़ी रिकवरी की है। पुलिस ने 128 लोगों के मोबाइल खोजकर उनको सौंपें हैं जिसके बाद लोगों ने पुलिस थैंक्स कहा,,दरअसल एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेश दिया इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने आरक्षी आनन्द बल्लभ जोशी, आरक्षी नरेश मेहरा,आरक्षी किशन सिंह कुँवर,महिला आरक्षी पिंकी जोशी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अप्रैल 2022 तक की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को प्रभारी, एस0ओ0जी0 श्री नन्दन सिंह रावत के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जिन आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया, निम्न मोबाइलो को आई0एम0ई0आई0 के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली , हरियाणा, हैदराबाद(तेलगांना) व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 128 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किये गये । विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन उनकी अनुमानित कीमत 2179000/-है ।

यह भी पढ़ें 👉  2nd इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर ओपन चैस टूर्नामेंट के ए वर्ग व राजस्थान समर कप रेटिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

इन मोबाइल की हुई रिकवरी

माह जनवरी में रिकवर मोबाईल फोन 217 व अनुमानित कीमत -2305000/-
माह मार्च में रिकवर मोबाइल फोन व उनकी अनुमानित कीमत- 137 व 1509000/-
वर्ष 2022 में अब तक कुल रिकवर मोबाइल फोन- 482 व अनुमानित कीमत 5993000/-
रिकवर मोबाइल फोन का विवरण
क्रं0सं0 मोबाइल कम्पनी मोबाइलो की संख्या मोबाइलों की अनुमानित कीमत
1- वीवो – 28 – 336000/-
2- रियलमी – 18 – 216000/-
3- सैमसंग – 06 – 720000/-

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव पास कर मुख्य न्यायाधीश से जोशीमठ की आपदा का संज्ञान लेने की मांग
  1. रेडमीथ – 12 -144000/-
  2. ओप्पो – 24 – 288000/-
    6- इन्फिक्स – 01 – 12000/-
  3. टैक्नो – 04 – 48000/-
  4. नोकिया – 02 – 14000/-
  5. नारजो – 04 – 48000/-
  6. पोको – 02 – 24000/-
  7. लावा- 01 – 10000/-
  8. पैनासोनिक- 01 – 10000/-
  9. ओनर – 02 – 20000/-
    14.आईफोन – 01 – 25000/-
    15.अन्य- 22- 264000/-
    कुल योग 1282179000/-