ख़बर शेयर करें -


पार्टी में उपेक्षा से हैं नाराज..
13 को बैठक से ले सकते हैं बड़ा निर्णय

देहरादून – राज्य में कांग्रेस में फिर उथल पुथल मची हुई है। यशपाल आर्या को नेता प्रतिपक्ष और करन मेहरा को प्रदेश अध्यक्ष सीएम को हराने वाले भुवन कापड़ी को उप नेता बनाये जाने के बाद कांग्रेस में मची रार से संगठन पर भी संकट छाने लगा है।
ताजा अपडेट ये है कि 19 में से करीब 10 विधायक नाराज हैं जो संगठन पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये सभी नाराज विधायक बुधवार को देहरादून किसी होटल में बड़ी बैठक कर सकते हैं जिसके बाद कांग्रेस में बड़ी टूट हो सकती है। हालांकि इन नाराजगी की खबरों के बीच नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि मेरी नजर में कुछ गड़बड़ नहीं है और जिसको भी अपनी बात कहनी हो तो पार्टी फोरम में कहें।
नाराज विधायकों में हरीश धामी, मनोज तिवारी,मदन बिष्ट, मयूख महर , खुशाल सिंह अधिकारी, ममता राकेश , विक्रम नेगी, राजेंद्र भंडारी के बैठक में शामिल होने की खबरें हैं। कांग्रेस द्वारा उपेक्षा किए जाने से है नाराज विधायक जल्द ही कुछ विधायक कांग्रेस छोड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने अधिकारियों को बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के दिये निर्देश....ज़िले में डाली जाएंगी आर्म्ड केबल और अतिरिक्त ट्रांसफार्मर...