ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- वाल्मीकि प्रगटोत्सव के अवसर पर नगर के “जाहरवीर गोगा जी सेवा दल” ने किया फल वितरण

बता दे की रविवार को भारी बारिश के बीच नगर के तल्लीताल वाल्मीकि मंदिर से मल्लीताल वाल्मीकि आश्रम तक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी भारी बारिश के बिच भगवान वाल्मीकि के प्रति आस्था व निस्वार्थ भाव एवं जुनून के साथ जाहर वीर गोगा सेवा दल द्वारा बीडी पाण्डेय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को तथा चिकित्सालय स्टाफ को फल के पैकेट वितरित किए साथ ही दल द्वारा नगरपालिका पार्क के समीप एसबीआई के सामने शोभा यात्रा में शामिल तथा सैलानियों में फल वितरण किया।

इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सचिन नेगी, सेवा दल अध्यक्ष मनोज कुमार वेदी, सचिव सोनू सहदेव, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, उपसचिव रोहित भाटिया, कोषाध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, सभासद राहुल पुजारी,
भा.वा.ध.स जिलाध्यक्ष मनोज पवार, विक्की सिलेलान, दीपक कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार चौहान, अरून कैसले, अजय वेदी, अमन टांक, अनिल कुमार, हिमांशु मर्दान, मनीष कीर्ति, विनोद कुमार, राहुल पिटरिया, विनोद कुमार, सचिन जनौटा, सोनू भगत, गोविंद राम, अभिज्ञान प्रसाद, नितिन कुमार मर्दान, विरेन्द्र कैसले, राकेश कुमार, सुरेश भाटिया आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: 52 लाख 62 हजार कीमत के खोये 370 मोबाइल किए रिकवर,
इस वर्ष 02 करोड़ से अधिक कीमत के मोबाईल बरामद
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments