ख़बर शेयर करें -

नैनीताल शत्रु सम्पत्ति में काबिज अतिक्रमणकारियों को उत्तराखंड उच्च न्यायालय से कोई राहत नहीं मिलने के बाद जिल्स प्रशासन ने घरों को खाली कराने का काम शुरु कर दिया है। आज रात तक सभी को घर खाली कर सामान ले जाने के आदेश दे दिए हैं। कल सुबह से भारी दल बल के साथ जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी ।
एसडीएम राहुल साह ने बताया अधिकतर लोगों ने अपने घरों को खाली कर दिया है। बाकि लोगो को भी रात तक घरों को खाली का समय दिया गया है। जिन लोगों के पास रहने की कोई व्यवस्था नही है जिला प्रशासन ने उन लोगों के लिए नैनीताल और हल्द्वानी में चिंहित की है जहां कुछ दिनों के लिए रहने की व्यवस्था की है।
आपको बता दें कि नैनीताल जिला प्रशासन ने शत्रु संपत्ति से अवैध कब्जा करने वालों को नोटिस जारी कर 15 दिनों में कब्जा खाली करने को कहा था जिसके खिलाफ यहां काबिल लोगो ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसपर आज हुए सुनवाई के दौरान उन्हें हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिल सकी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस....