ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियोंने ली शपथ आजसाय मोहर्रमकमेटी के 15 अगस्त को हुए इंतखाब में कामयाब पदाधिकारियों को हलबबरदारी ( शपथ ) दिलाई गई ( शपथ ) दिलाने के लिए रजाक्लब में इंतजाम किया गया था। जिसमें 5 पद में अध्यक्ष नाजिमबक्स , उपाध्यक्ष तस्लीमबक्स , महासचिव समीर अली , सचिव मोहम्मद कासिम , कोषाध्यक्ष मोहम्मद अजीम को वरिष्ठ मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त महबूब उलहसन द्वारा दिलाई गई शपथ लेने के बाद सभी पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला और चुनाव अधिकारियों व अवामऍ नैनीताल का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम के बाद चुनाव अधिकारियों ने चुनाव कमेटी को भंग करते हुए पूरा कार्यभार कमेटी को सौंप दिया

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित!पीसीएस की प्राम्भिक परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त तीन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल करने के निर्देश

इस कार्यक्रममें मौजूद में चुनाव कमेटी के सैयद जमशेद अली , महबूबउलहसन , शाहनवाजखान , मोहम्मद फैजान , कासिफ जाफरी , नुमानसिद्दीकी शान अहमदशाकिबी , मारूफसिद्दीकी , फहीम अहमद , मोहम्मदखालिद , मोहम्मदउवेश , वकमेटीसे पूर्व सचिवमोहम्मदनसीम , पूर्वकोषाध्यक्ष , मोहम्मदसाबिर , पूर्व अध्यक्ष मोहम्मदसमीर अहमद , अब्दुलहसीन , रईसक्स , अब् वासीत , परवेज आलम , जीशान अली , मोहम्मदइस्लाम , निसार अहमद , मुजाहिदबक्स , साउदबक्स , मोहम्मद अनस , आसीफ बक्स , मोहसिनबक्स , मोहम्मदफैसल , सरफराज अहमद , मोहम्मदशमी , आरिफहुसैन , मोहम्मदमोईन , रिहानसलमानी , सालिक अहमद , अदि लोग शामिल हुए

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: प्रेम विवाह से नाराज ममेरे भाई के साथ मिलकर 2 सगे भाइयों ने कर दी बहन की हत्या