ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियोंने ली शपथ आजसाय मोहर्रमकमेटी के 15 अगस्त को हुए इंतखाब में कामयाब पदाधिकारियों को हलबबरदारी ( शपथ ) दिलाई गई ( शपथ ) दिलाने के लिए रजाक्लब में इंतजाम किया गया था। जिसमें 5 पद में अध्यक्ष नाजिमबक्स , उपाध्यक्ष तस्लीमबक्स , महासचिव समीर अली , सचिव मोहम्मद कासिम , कोषाध्यक्ष मोहम्मद अजीम को वरिष्ठ मोहर्रम कमेटी के सरपरस्त महबूब उलहसन द्वारा दिलाई गई शपथ लेने के बाद सभी पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला और चुनाव अधिकारियों व अवामऍ नैनीताल का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम के बाद चुनाव अधिकारियों ने चुनाव कमेटी को भंग करते हुए पूरा कार्यभार कमेटी को सौंप दिया

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर ::: प्रो.जगमोहन सिंह नेगी बने राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक

इस कार्यक्रममें मौजूद में चुनाव कमेटी के सैयद जमशेद अली , महबूबउलहसन , शाहनवाजखान , मोहम्मद फैजान , कासिफ जाफरी , नुमानसिद्दीकी शान अहमदशाकिबी , मारूफसिद्दीकी , फहीम अहमद , मोहम्मदखालिद , मोहम्मदउवेश , वकमेटीसे पूर्व सचिवमोहम्मदनसीम , पूर्वकोषाध्यक्ष , मोहम्मदसाबिर , पूर्व अध्यक्ष मोहम्मदसमीर अहमद , अब्दुलहसीन , रईसक्स , अब् वासीत , परवेज आलम , जीशान अली , मोहम्मदइस्लाम , निसार अहमद , मुजाहिदबक्स , साउदबक्स , मोहम्मद अनस , आसीफ बक्स , मोहसिनबक्स , मोहम्मदफैसल , सरफराज अहमद , मोहम्मदशमी , आरिफहुसैन , मोहम्मदमोईन , रिहानसलमानी , सालिक अहमद , अदि लोग शामिल हुए

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : साथियों की मदद से पीएनबी बैंक मुखानी शाखा के साथ ही कर डाली 117500 रुपए की धोखाधड़ीपुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड को आगरा से किया गिरफ्तार