ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: आयुक्त कुमाऊ मंडल दीपक रावत ने सचिव झील विकास प्राधिकरण एवं मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग नैनीताल को निर्देश दिए है कि नैनीताल के उन 62 नाले जिन से नैनीताल शहर में पानी की निकासी होती है उन नालों में जो मलवा भरा है, तथा नालों पर अवैध निर्माण हुआ है उन्हे तत्काल रूप से चिन्हित कर हटवाये जाने की आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए साथ ही नालों में जहां मालवा आदि है, इनकी साफ-सफाई के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए । उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि प्राइवेट बिल्डर्स के द्वारा जो कटटो में सामग्री आदि से भरकर उक्त नालो के ऊपर रखी गई है, उक्त से मलबा निकलकर नालों में बह रहा है, ऐसे स्थानों को भी चिन्हित कर कट्टो एवं आदि सामग्री को तत्काल कड़ाई से अनुपालन करते हुए हटवाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  पति ने दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए पहले पत्नी की बुरी तरह पीटा... फिर तीन दिन बाद जख्मी हालत में जहर का इंजेक्शन देकर कर दी हत्या.. पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल