ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- नैनीताल में लगातार हो रही बारिश के चलते नैनीताल-भवाली रोड में पाइंस के पास भारी भूस्खलन हुआ है। भूस्खलन से सड़क का 50 मीटर हिस्सा पूरी तरह जमींदोज हो चुका है। जिसके चलते यातायात ठप होने के साथ ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग चुकी है। इधर मामले की सूचना के बाद जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी पंकज भट्ट ने मौके का निरीक्षण किया। साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पाइंस स्थित पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटने से यह स्थिति पैदा हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस रोड पर चलने वाले वाहन वाया ज्योलीकोट होकर चलेंगे। कहा कि सड़क को बनने में लगभग हफ्ते भर का समय लग सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि जो पहाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है उसी के पास आईटीआई और विद्युत विभाग की आवासीय कॉलोनी भी है। विभागीय अधिकारियों को पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित!पीसीएस की प्राम्भिक परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त तीन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल करने के निर्देश
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments