ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: – हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में गुरु तेग बहादुर स्कूल के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़ गए, झगड़े में एक गुट ने दूसरे गुट के छात्र को चाकू से लहूलुहान कर दिया, सड़क पर जगह जगह खून हु खून नजर आ रहा है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई, घायल छात्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, सूचना मिलते ही एसपी क्राइम और सीओ सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घायल छात्र का नाम सक्षम आर्य है जो गुरु तेग बहादुर स्कूल में ही बारहवीं का छात्र है जो कि काठगोदाम क्षेत्र का रहने वाला है, फिलहाल छात्र का उपचार चल रहा है वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं सीसीटीवी में सड़क पर छात्रों के दो गुट लड़ते दिखाई दे रहे हैं, एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए एसओजी सहित तीन टीमें लगाई गई है, आरोपियों की बाइक का नम्बर मिल गया है, जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  आज और कल बैंक की हड़ताल, जानें आपको किन दिक्कतों का करना पड़ सकता है सामना