ख़बर शेयर करें -

नैनीताल::- आम आदमी पार्टी नैनीताल नगर के दर्जनों वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देते हुए, अपने अपने पदो से त्याग पत्र दे दिया है।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा देते हुए पार्टी के जिले और प्रदेश के तथाकथित पदाधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि आम आदमी पार्टी के
कार्यकर्ताओं की भावनाओं की उपेक्षा करते हुए, इन तथाकथित पार्टी पदाधिकारियों द्वारा ऐसे लोगों को पदाधिकारी और पद दिया जा रहा है, जिनका ना पार्टी की रीतियों नीति से मतलब है, ना पार्टी की विचारधारा से

आम आदमी पार्टी के नैनीताल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, कि नैनीताल नगर में और नैनीताल विधानसभा सभा में ऐसे लोगों को पद दिया गया है, जिनकी ना कोई राजनैतिक पृष्ठभूमि रही है, ना कोई समाज के लिए योगदान, ऐसे लोगों को इन तथाकथित पार्टी पदाधिकारियों द्वारा पद दिये जा रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इन लोगो द्वारा जिन लोगों ने इस पार्टी को खड़ा करने में इतना संघर्ष किया है, उनकी उपेक्षा करके पूरे उतराखण्ड में आम आदमी पार्टी को समाप्त करने की साजिशें रची जा रही है, जिसकी परिणति स्वरूप आज समूचे उतराखण्ड में आम आदमी पार्टी गर्त में चली जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट चंपावत से कॉंग्रेस के विधायक खुशाल सिंह के चुनाव को चुनौती