ख़बर शेयर करें -

नैनीताल : – नैनीताल के थाना तल्लीताल क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी से इंस्टाग्राम पर नजदीकियां बढ़ाकर युवक मिलने के लिए दिल्ली से नैनीताल पहुंच गया। युवक ने बहला फुसला कर किशोरी को होटल में ले जाकर अश्लील हरकतें कर डाली।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी स्कूल जाने के बहाने घर से निकली किशोरी जब देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो स्वजन उसकी तलाश में जुट गए। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। लोगों से पूछताछ के दौरान किशोरी क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक के साथ बरामद हो गई।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर चंपावत निवासी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 366ए और 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपित पहले से शादीशुदा व एक बच्चे का पिता है। आरोपित को पोक्सो कोर्ट पेश कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: शहर में यात्रियों को आने से पहले पंजीकृत होटल एवं होमस्टे का ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments