ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी ::- एमबीपीजी महाविद्यालय में मंगलवार शाम करीब 6:00 बजे 30 से 40 लोग मुंह में कपड़ा बांधे तमंचा और तलवार हाथों में लेकर परिसर में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी, तथा बरेली रोड धानमंडी निवासी छात्र शिवम विश्व को तलवारों से लहूलुहान कर दिया। गोलियों की आवाज से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया छात्रों को लहूलुहान कर गैंग के सभी सदस्य वहां से भाग गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस हमलवारों की जांच में जुट चुकी है। वहीं घायल छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: अपणों स्कूल अपणू प्रमाण नामक पहल के तहत जनपद में 11वीं व 12वीं कक्षाओं के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को निवास,चरित्र,आय एवं पर्वतीय प्रमाण पत्र के साथ ही अन्य प्रमाण पत्र विद्यालयोें में ही उपलब्ध कराये जायेंगे- डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल