ख़बर शेयर करें -

नैनीताल : – नैनीताल के थाना तल्लीताल क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी से इंस्टाग्राम पर नजदीकियां बढ़ाकर युवक मिलने के लिए दिल्ली से नैनीताल पहुंच गया। युवक ने बहला फुसला कर किशोरी को होटल में ले जाकर अश्लील हरकतें कर डाली।
जानकारी के मुताबिक तल्लीताल थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी स्कूल जाने के बहाने घर से निकली किशोरी जब देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो स्वजन उसकी तलाश में जुट गए। परिजनों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। लोगों से पूछताछ के दौरान किशोरी क्षेत्र स्थित एक होटल में युवक के साथ बरामद हो गई।
एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर चंपावत निवासी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 366ए और 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पकड़ा गया आरोपित पहले से शादीशुदा व एक बच्चे का पिता है। आरोपित को पोक्सो कोर्ट पेश कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा : राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज,चौनलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई शिक्षित से प्रशिक्षित युवा की ओर.... आत्मनिर्भर भारत का आगाज विषयक राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन कार्यशाला