ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::::- भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा विधानसभा नैनीताल में 10 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि बुधवार को 11 बजे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव व नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य रामसेवक सभा मल्लीताल नैनीताल से यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा नैनीताल नगर क्षेत्र में भ्रमण के बाद तल्लीताल धर्मशाला में समाप्त होगी। सतीश नैनवाल ने बताया कि यात्रा हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उत्साह है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टोलियां पूरी विधानसभा से नैनीताल में प्रवेश करेंगी। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने बताया कि प्रभारी देवेंद्र यादव 11अगस्त को विधानसभा भीमताल में आयोजित भारत जोड़ो यात्रा में भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खड़े गैस एजेंसी के ट्रक से 18 घरेलू गैस सिलेंडर गायब, एक वाहन से बैटरी भी निकाली