ख़बर शेयर करें -

नैनीताल : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को मशाल जुलूस के दौरान नैनीताल शहर में यातायात व्यवस्था अवरुद्ध करने पर नैन्सी कॉन्वेन्ट स्कूल ज्योलिकोट प्रबंधन को मल्लीताल पुलिस ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

आपको बता दें कि नैंसी कान्वेंट एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ज्योलिकोट तल्लीताल जनपद नैनीताल द्वारा अपने स्कूली बच्चों के साथ डीएसए मैदान मल्लीताल से तल्लीताल डांट चौराहा तक जिला प्रशासन से एक पैदल मशाल जुलूस साय छः बजे से आठ की अनुमति मिली थी। स्कूल प्रबंधन द्वारा अनुमति में अंकित शर्तों का पालन न करते हुए जूलूस रात्रि साढ़े सात बजे से प्रारम्भ करते हुए देर रात तक समाप्त किया गया। जिससे नैनीताल शहर में यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हुई तथा जुलूस के कारण लगे जाम से आम जनता व आगंतुक पर्यटकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ::: उच्च न्यायालय में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी में भूगोल के असिस्टेंट प्रोफेसर शिव नारायण को डिग्री कॉलेज गणाई गंगोली में अटैच किए जाने और कार्यमुक्ति के आदेश पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका पर हुई सुनवाई

जिसके बाद कोतवाली मल्लीताल पुलिस द्वारा प्रबंधन नैंसी कान्वेंट स्कूल ज्योलिकोट को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। तथा बताया गया कि स्थिति स्पष्ट न होने की दशा में संबंधित स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  यात्रा मार्ग में हो रही घोड़े खच्चरों की मौत पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments