ख़बर शेयर करें -

मालधानचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधानचौड़ रामनगर में स्वतंत्रता सप्ताह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक मनाया जाना है। जिसके अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम का एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.मनोज कुमार ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. जीसी पंत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। इस दौरान प्रभारी प्राचार्य द्वारा पंच प्रण शपथ समारोह में सभी स्वयंसेवियों को पंच प्रण की प्रतिज्ञा दिलाई गई।
पंच प्रण की प्रतिज्ञा जो इस प्रकार है-

• मैं एक विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की प्रतिज्ञा करता हूँ।
• मैं औपनिवेशिक मानसिकता के किसी भी निशान को हटाने की प्रतिज्ञा करता है।
• मैं अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने में गर्व महसूस करने की प्रतिज्ञा करता हूँ।
• मैं देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रयास करने की प्रतिज्ञा करता हूँ। मैं अपने प्रति अपने कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्यों को पूरा करने की प्रतिज्ञा करता हूँ।

• मैं हमारे देश के बहादुरों के बलिदान का सम्मान करने और देश की रक्षा और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करने की प्रतिज्ञा करता है।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने स्वयंसेवियों को मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। जिसमे क्रमश लगातार 7 दिन कार्यक्रम होने है और स्वतंत्रता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण, नशामुक्ति, निबंध, पेंटिंग, स्वच्छता और वाटिका बनाना है।
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डॉ गिरीश चंद्र पंत, प्रो प्रदीप चंद्र, श्री कपिल कुमार, लीलाधर पपनै, मनोज रावत, जसवंत, जगदीश, एनएसएस टीम लीडर गौरव चंदोला, सचिन डफोटी, अदिति खंतवाल, दीक्षा, ज्योति आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक व्यक्तिगत रूप से हाईकोर्ट में हुई पेश