ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::::- श्री राम सेवक सभा नैनीताल कार्यकारिणी की रविवार को सभा भवन में बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया की इस वर्ष श्री नंदा देवी महोत्सव 1 सितंबर से 7 सितंबर 2022 तक आयोजित होगा । श्री नंदा देवी महोत्सव का उद्घाटन 1 सितंबर को तथा डोला भ्रमण 7 सितंबर को होगा। इस महोत्सव के लिए 18 समितियों का गठन किया गया है। जिसके बाद रामलीला महोत्सव 26 सितंबर से 5अक्टूबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा।रामलीला महोत्सव के लिए पात्रों की तालीम अगले सप्ताह से प्रारंभ की जाएगी। श्री नंदा देवी महोत्सव को शासन प्रशासन नगरपालिका एवं श्रद्धालुओं के सहयोग से भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।
बैठक में अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बावड़ी, मनोज जोशी, बिमल चौधरी, विमल साह,राजेंद्र बजेठा, मुकेश जोशी ,चंद्र प्रकाश साह, कमलेश ढौंडियाल,अशोक साह, राजेंद्र लाल साह,भीम सिंह कार्की,ललित साह,प्रो. ललित तिवारी रहें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: हाईकोर्ट ने बढ़ा शिकायटी शुल्क न लेने के दिए निर्देश, कोर्ट में पूर्व में दिए गए वक्तव्य का पालन करे बार कौंसिल