ख़बर शेयर करें -

बनभूलपुरा /हल्द्वानी ::::- थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों के मध्य गाँधीनगर में लडाई झगडे व पथराव की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही तत्काल थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पुलिस बल के साथ गांधीनगर पहुंचे। जहाँ दो गुटो के मध्य लडाई- झगडा एवं पथराव हो रहा था। मौके पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया और लडाई- झगडा व पथराव न कर अपने घरों में जाने की अपील की गयी परन्तु दोनों गुटों के व्यक्ति नही माने।

दोनों पक्ष पुलिस बल के सामने ही एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाकर पत्थरबाजी कर रहे थे।
मौके पर संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए व अपराध कारित करने से रोकने के लिये दोनों पक्षों के अभियुक्तगणो
प्रशान्त कुमार प उम्र-25 वर्ष,अनुराग कुमार उम्र-21 वर्ष,रवि कुमार उम्र-20 के अन्तर्गत धारा-147/149/160/336/337/427 के तहत गिरफ्तार किया गया।

पथराव की घटना में 02 व्यक्तियों द्वारा स्वंय की गाडियों में तोडफोड/क्षतिग्रस्त के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना वनभूलपुरा पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: दीपक कुमार टम्टा को मिली जिला समन्वयक सोशल मीडिया की कमान