Nainital National News Uncategorized Uttarakhand नैनीताल डीएम ने ये दिये अधिकारियों को निर्देश…अब ये है प्लानिंग…शहर पर होगा फोकस.. Nainital Times 11 Apr, 2022 1 min read ख़बर शेयर करें - अधिकारियों के साथ बैठक करते ज़िला अधिकारी धीरज गर्ब्याल नैनीताल – नैनीताल में चल रहे मुख्यमंत्री घोषणा के सौन्दर्यकरण के कामों पर डीएम ने अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। तल्लीताल बाजार में धीमी गति से चल रहे काम पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने पहाड़ी शैली में चल रहे कामों में तेजी लाने के साथ जल्द काम निपटाने के आदेश दिये हैं। डीएम ने कहा है कि रिक्शा स्टेंड़ का काम पूरा हो गया है और मल्लीताल बाजार में तत्काल बिजली की लाइनें जमीन के नीचे डालें और दुकानों को कनेक्शन दें..इसके साथ ही डीएम ने पर्यटन विभाग को कहा है कि नौकुचियाताल में सड़क समर हाउस समेत अन्य सुविधाओं का विस्तार करें ताकि पर्यटकों को एक बेहतर फील आ सके। इस दौरान डीएम ने कहा कि पहले फेज का काम तेजी से करने को कहा है इसके बाद तल्लीताल बाजार सब्जी मार्केट और रामलीला मैदान को भी पहाड़ी शैली में सौन्दर्यकरण करने की योजना है जिस पर जल्द काम शुरु होगा.. डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि कार्यदायी संस्था केएमवीएन के साथ प्राधिकरण,पर्यटन को जिले में चल रहे प्रोजेक्ट को पूरा करने को कहा है नैनीताल भीमताल मुक्तेश्व में काम चल रहे हैं इस पर काम होना है। डीएम ने कहा कि इस महिने उद्घाटन कर देंगे और रामलीला मैदान के साथ दूसरे फेस में काम होगा..इसके तहत मिठाई की दुकानें और सब्जी की दुकानों का सौन्दर्यकरण का काम करें स्कूल की क्लाश को भी शिफ्ट कर काम पूरा करेंगे। इसके बाद तल्लीताल पुलिस चौकी और बस स्टेंड़ पर भी काम होना है जिस पर भी जल्द काम होगा.. यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल टाइम्स :: साहित्य और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की परंपरा को समर्पित प्रथम अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल 2023 मनाया जाएगा अल्मोड़ा में Tags: DM nainital nainital news tourism Continue Reading Previous Previous post: पालिका के नेताओं और अधिकारियों ने मनमानी कर दे दिया ठेका…Next Next post: बैक गेर में चली नैनीताल में गाड़ी….कई लोग बाल बार बचे..रेस्टोरेंट में गाड़ी घूसने से टला बडा हादसा रेस्टोरेंट मालिक घायल Related News नैनीताल टाइम्स : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, पर्यटक घायल 19 Nov, 2024 नैनीताल टाइम्स ::: यू-ट्यूबर सौरभ जोशी से रंगदारी मामले का हुआ खुलासा 02 करोड़ की रंगदारी की मांग करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार 18 Nov, 2024