ख़बर शेयर करें -

भीमताल ::- ओखलकांडा ब्लाक के डालकन्या में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में जन सुविधाओं के अभाव में घर पर हुई जच्चा बच्चा के मौत को लेकर आज डालकन्या के ग्रामीणों ने कार्यालय निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार व स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हरीश पनुरू पूर्व दर्जा मंत्री ने कहा डालकन्या में स्वास्थ्य सेवाओँ के अभाव में कई गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है। 10 गावों के लिए बनाए गए एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उचित सेवाओँ का अभाव के साथ ही स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों का अभाव है। अगर जल्द ही उक्त स्वास्थ्य केंद्र में उचित स्वास्थ्य सेवाओँ के साथ ही डॉक्टरों कर्मचारियों की नियुक्ति नहीं गई तो समस्त 10 गावों के ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
वही मामले में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक तारा आर्य का कहना है मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: या हुसैन की सदाओं के बीच अलम थामे अकीदतमंदों ने निकाला सात मोहर्रम का जुलूस