ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में व्यवसाय कर रहे छोटे कारोबारियों को ट्रेड लाइसेंस के लिए अब बार-बार पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नगर पालिका ट्रेड लाइसेंस को ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रही है। इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी हैं। ऑनलाइन सुविधा से सभी को राहत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नरी को कूच करो :: एक सितंबर "नैनीताल चलो"

शहर में 94 घोड़ा, 312 नाव, 64 पेडल बोट तथा 82 रिक्शा संचालित होती हैं। जबकि 300 से अधिक पंजीकृत फड़ कारोबारी हैं। अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा ने बताया कि नाव कारोबारी, घोड़ा व्यवसाई समेत शहर में रेहड़ी फड़ लगाने वाले व्यवसायी अब व्यवसाय शुरू करने अथवा नवीनीकरण को ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ऑनलाइन लाइसेंस भी प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: किसी भी प्रकार की आपदा सेे सम्भावित खतरों एवं उससे निपटने के लिए अतिसंवेदनशील आपदाग्रस्त पर्वतीय क्षेत्रों के ग्रामों में 10-10 ग्रामवासियों की तैनाती की जायेगी- डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल