ख़बर शेयर करें -

नैनीताल में व्यवसाय कर रहे छोटे कारोबारियों को ट्रेड लाइसेंस के लिए अब बार-बार पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। नगर पालिका ट्रेड लाइसेंस को ऑनलाइन सुविधा शुरू करने जा रही है। इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी हैं। ऑनलाइन सुविधा से सभी को राहत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  चोरगलिया/हल्द्वानी::: पैसे कमाने की लालच में 21 वर्षीय युवक शराब तस्करी के धंधे में हो गया शामिल... पुलिस ने भेजा जेल

शहर में 94 घोड़ा, 312 नाव, 64 पेडल बोट तथा 82 रिक्शा संचालित होती हैं। जबकि 300 से अधिक पंजीकृत फड़ कारोबारी हैं। अधिशासी अधिकारी अशोक वर्मा ने बताया कि नाव कारोबारी, घोड़ा व्यवसाई समेत शहर में रेहड़ी फड़ लगाने वाले व्यवसायी अब व्यवसाय शुरू करने अथवा नवीनीकरण को ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ऑनलाइन लाइसेंस भी प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल टाइम्स :: नए साल मनाने नैनीताल आ रहे तो देख ले ट्रैफिक प्लान.... पुलिस व प्रशासन ने नैनीताल व आस पास की यातायात व्यवस्था में किए हैं बदलाव....