ख़बर शेयर करें -

श्यामपुर बाईपास मार्ग पर स्थित अमित ग्राम में शहीद स्मारक के पास खड़े गैस एजेंसी के ट्रक से चोर 18 घरेलू गैस सिलेंडर चोरी होने का मामला सामने आया है। यही नहीं चोरों ने एक लोडर वाहन की बैटरी पर भी हाथ साफ किया है।

तहरीर के अनुसार चालक शुक्रवार को सिलेंडर से लदा ट्रक शहीद स्मारक के पास सुरक्षित पार्क कर घर चला गया था। शनिवार सुबह मौके पर आने के बाद सिलेंडरों की गिनती की तो 18 सिलेंडर कम मिले। पुलिस अभी सिलेंडर चोरी की घटना की छानबीन भी शुरू नहीं कर पायी थी कि क्षेत्र में ही एक ओर चोरी का मामला सामने आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  माओवाद के आरोपियों को कोर्ट ने किया दोषमुक्त… सरकार नहीं कर सकी कोर्ट में आरोप साबित..

इधर चौकी पहुंचे एक व्यक्ति ने शिकायत करे कि देर रात चोर उनके लोडर वाहन की बैटरी ले उड़े। पार्षद विपिन पंत ने बताया कि इससे पहले सड़क किनारे खोखों में भी चोरी हुई थी। इसका पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि चोरी के मामलों की छानबीन की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित!पीसीएस की प्राम्भिक परीक्षा में न्यूनतम कट ऑफ अंक प्राप्त तीन अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल करने के निर्देश