ख़बर शेयर करें -

नैनीताल::::- बीती देर रात्रि नगर के मल्लीताल में भारी बारिश के दौरान एक बाइक सवार रपट कर सड़क के किनारे बिजली के पोल से टकरा गया। बिजली के खंबे में करंट होने के कारण युवक करंट में झुलस गया। इस दौरान कई लोगों ने युवक को वहा से हटाने का प्रयास किया, मगर मोटरसाइकिल में करंट होने के कारण युवक को नहीं हटाया जा सका। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने बिजली विभाग में फोन कर लाइट बंद करवाई। तब जाकर युवक को वहा से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। जहा पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस से जानकारी के मुताबिक गुरदीप सिंह 29 पुत्र बलकार सिंह मूल निवासी महचंद पीलीभीत का रहने वाला है तथा रामनगर के एक रिसॉर्ट में काम करता है। उसका ससुराल नैनीताल में है। रात को रामनगर में ड्यूटी समाप्त होने के बाद नैनीताल आ रहा था। रात ढाई बजे मनु महारानी तिराहे के समीप वह अपनी मोटरसाइकिल यूपी 26एएल–7398 से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से उनकी बाइक टकरा गई। बिजली के पोल पर करंट होने के कारण वह वहा से अपने को उठ नहीं सके। जिसके बाद एसआई हरीश सिंह पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और उनको अस्पताल पहुंचाया और उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  स्कूल बस से उतरकर सड़क पार कर रहे आठ वर्षीय बच्चे को यात्री बस ने रौंदा... आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर हाइवे किया जाम