ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी :: जी डी जे एम सीनियर सेकंडरी विद्यालय चोरगलिया स्काउट गाइड का कैंप का बुधवार को समापन किया गया। इस दौरान प्रतिभाग करने वाले स्काउट और गाइड को आपदा प्रबंधन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के साथ प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें संयुक्त निदेशक मंडल राजेंद्र तिवारी, कार्यालय अर्थ एवं स्वदेश मंनराल अपर संख्य अधिकारी एवं सुरेश लाल अपर संख्या अधिकारी विकास भवन एवं कमल दुर्गापाल ग्राम प्रधान नयागांव कटान कमलेश चंद्र जागीं जी विद्यालय संरक्षक ममता जागीं विद्यालय प्रबंधक डी एस भसीन प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ उपमा शर्मा प्रीति फरस्वान रेनू, पौडियाल कविता थुवाल, उमा कोरंगा, अतुल बेदी के निरीक्षण में छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया। सभी अतिथियों ने बच्चों को बताया कि देश की सुरक्षा व भारत के विकास के लिए स्काउट गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही बताया कि स्काउट गाइड का अनुशासन में होना अति आवश्यक है। जो भी उन्होंने शिविर में सीखा है उसे अपने जीवन में उपयोग में लाएं और सेवा कार्यों को प्राथमिकता दें।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: गरमपानी में टैक्सी चालक को आई नींद की झपकी कार जा घुसी खड़ी 108 एंबुलेंस में घायलों को पुलिस ने किया रेस्क्यू