ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :: कुमाऊँ विश्व विद्यालय मूल्य प्रवाह टीम तथा संस्कृत विभाग के संयुक्त तत्वावधान मे संस्कृत साहित्य मे मूल्य परक शिक्षा व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे प्रमुख वक्ता जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डा.संतोष कुमार शुक्ल जी ने प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा तथा आधुनिक शिक्षा नीति के अन्तर्गत आधारित मूल्य परक शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में नीति परक शिक्षा की प्रासंगिकता को सिद्ध किया। कार्यक्रम का संचालन मूल्य प्रवाह की संयोजक डा.लज्जा भट्ट ने किया। इस मौके पर संस्कृत विभाग की अध्यक्ष डा.जया तिवारी कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो.इन्दु पाठक, मूल्य प्रवाह टीम के सदस्य डा.हिमांशु, डा.निधि, डा.दिव्या, डा.सारिका, डा.रीना, डा.अंजू, भावना, मयंक, निर्मला, उमा,हिमांशु आदि शोध छात्र छात्राओं सहित विभिन्न विभागों के विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  2nd इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर ओपन चैस टूर्नामेंट के ए वर्ग व राजस्थान समर कप रेटिंग टूर्नामेंट में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन