नैनीताल :: सरोवर नगरी नैनीताल में देर रात से ही भारी बारिश हो रही है। बारिश के बीच नैनीताल में चल रहे नंदा देवी महोत्सव के लिए डीएसए पार्किंग में बनाया गया तोरण गेट गिर गया। तेज अंधड़ और हवा के चलते महोत्सव में बना मुख्य तोरण गेट ध्वस्त हो गया है। बारिश के बीच तोरण द्वार गिरने के दौरान सौभाग्यवश लोगों की आवाजाही नहीं हो रही थी। जिसके चलते किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि गेट गिरने से कोई हादसा नही हुआ। देर रात से हो रही भारी बारिश से नंदा देवी महोत्सव के लिए बनाई गई अस्थायी दुकान क्षेत्र परिसर जलमग्न हो गया है। वही राम सेवक सभा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा गेट गिरना बड़ा दुर्भाग्य है जल्द ही गेट का निर्माण किया जाएगा। जबकि के.एन गोस्वामी का कहना है कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार क्षति के लिए ठेकेदार की जिम्मेदारी ठेके के नियमो के तहत तय की गई है। बरसात कम होते ही लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की देखरेख में दुबारा गेट बनाया जाएगा।