ख़बर शेयर करें -



नैनीताल :: सूखाताल जल संस्थान सूखाताल में आज सायं क्लोरीन गैस के रिसाव की घटना की सूचना प्राप्त हुई है।
    गैस रिसाव से उत्पन्न गम्भीर स्थिति से निपटने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा पुलिस टीम को तत्काल मौके पर भेजा गया। हरबंस सिंह एसपी क्राइम/यातायात नैनीताल  सुमित पांडेय सीओ भवाली, प्रभारी निरीक्षक मल्लीताल श्री हरपाल सिंह, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग तथा प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही सुरक्षा के दृष्टिगत सूखाताल गैस रिसाव क्षेत्र के आस-पास  25-30 सभी घरों को तुरंत खाली करवा दिये गए।
   मौके पर पहुची राहत बचाव टीमों द्वारा की गई अथक मेहनत से स्थिति को नियंत्रण में लाकर राहत बचाव का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। क्लोरीन गैस का रिसाव बन्द कराया गया। आपको बता दे कि क्लोरीन गैस उपयोग पीने के पानी में हानिकारक बैक्टीरिया को मारने के के साथ ही औद्योगिक अपशिष्ट जल और सीवेज के लिए स्वच्छता प्रक्रिया के हिस्से के रूप में किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  कंचन भट्ट की मांग पर डीएसबी परिसर में खुला गर्ल्स कॉमन रूम