ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने बुधवार को प्रशासनिक भवन में भारतीय टीम में चयनित जू-जित्सू की खिलाड़ी कु० नव्या पांडेय को शॉल एवं ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि इंद्रा प्रियदर्शिनी राजकीय महाविद्यालय की छात्रा नव्या पांडेय २४ से २८ फरवरी तक थाईलैंड में आयोजित एशियन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी है एवं 23 सितंबर से 08 अक्टूबर तक 48 किग्रा भार कैटेगरी में चीन के हांगजाऊ में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में भाग लेगी।
इस अवसर कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन खेल व खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को संकल्पित है। जल्द ही इसकी कार्ययोजना तैयार कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को पूरा सहयोग एवं सम्मान प्रदान किया जायेगा क्योंकि खिलाड़ियों को मिलने वाला प्रोत्साहन और सम्मान उन्हें और कड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करता है।
इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ० नागेंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कुमाऊं विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने मिनी गोल्फ, ड्रॉप रोबॉल, वुडबॉल खेलों में अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालय खेलों में अनेकों पदक प्राप्त कर विश्वविद्यालय एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
इस अवसर पर कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, डॉ. महेंद्र राणा, डॉ. संतोष कुमार, एलडी उपाध्याय, पदम सिंह बिष्ट, श्री मनीष जोशी आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: स्वर्गीय एनके आर्या की स्मृति में मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन एवं पुरस्कार वितरण