ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा :::- सोच (सोसाइटी फ़ॉर ऑपर्च्युनिटी क्रिएशन एंड कम्युनिटी हेल्थ केयर ट्रस्ट) द्वारा 28 मई अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा नगर में जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली में आए छात्र छात्राओं ने हाथ में जागरूकता पोस्टर एवं सेनिटरी पैड्स पकड़कर प्रतिभाग किया।
इसके उपरांत रैली में सम्मिलित लोगों ने चौहानपाटा स्थित गांधी पार्क में एकत्रित होकर अपने अपने विचार रखे।
इस दौरान संस्था के अध्यक्ष आशीष पंत ने अंतरराष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के महत्व को सभी लोगों के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस को 2014 से वॉश युनाइटेड नामक एनजीओ ने शुरू किया। उन्होंने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का उद्देश्य समाज में मासिक धर्म को लेकर फैली शर्म को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी स्वच्छता के प्रति सचेत रहना चाहिए ताकि वो बेहतर स्वास्थ्य की तरफ कदम बढ़ा सके।

इस दौरान प्रो. नीरज तिवारी ने अपने जीवन में मासिक धर्म से संबंधित घटनाओं का जिक्र करते हुए सभी से सोच संस्था की इस मुहिम में उनका साथ देने की अपील की।

प्रो. सुशील कुमार जोशी ने सोच संस्था की इस मुहिम को सराहा और उनके द्वारा जगह जगह किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए सभी से सोच संस्था को सहयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर प्रो. सुशील कुमार जोशी, प्रो. नीरज तिवारी, लेखिका अमृता पांडे, भास्कर भौरियाल, अखिलेश टम्टा, संदीप नयाल, हिमांशी भंडारी, आशीष पंत, राहुल जोशी, मयंक पंत, दीपिका पुनेठा, अभिषेक नेगी, प्रियंका, दीपाली, दिव्या जोशी सहित एनएसएस के कैडिट्ड्स आदि कई छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कैसे आयोजित होंगे खेल अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट स्टेडियम के अधूरे निर्माण पर हाईकोर्ट ने व्यक्त की नाराजगी