ख़बर शेयर करें -

मालधानचौड़/रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधानचौड़ में सोमवार को हरेला पर्व मनाया गया। जिसके अंतर्गत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.मनोज कुमार ने स्वयंसेवियों को एक पेड़, एक वॉलंटियर का संदेश देते हुए महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवियों द्वारा पेड़ लगाए गए।

हरेला पर्व के इस शुभ अवसर पर एक दिवसीय एनएसएस शिविर महाविद्यालय में लगाया गया जिसमे वालंटियर्स ने पर्यावरण संरक्षण के लिए परिसर में फलदार पेड़ लगाए, जिसमे आम, नीम, जामुन, अमरूद, इमली आदि थे।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने वॉलंटियर को बीज बम बनने की विधि भी बताई साथ उसे 4-5 दिन के बाद जंगल और परिसर आदि में फैंकने के निर्देश भी दिए।

इस दौरान एनएसएस टीम लीडर्स में से आकाशदीप, शुभम, राजकुमार, अंकिता, नीतू, सचिन, आदित्य और जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  वाल्मीकि जयंती व ईद ए-मिलाद के मौके पर नगर नैनीताल, रामनगर व हल्द्वानी शहर में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के दौरान इस तरह रहेगा ट्रैफिक डाइवर्ट....