मालधानचौड़ /रामनगर :::- राजकीय महाविद्यालय मालधानचौड़ में स्वतंत्रता सप्ताह कार्यक्रम के दूसरे दिन मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंर्तगत वसुधा वंदम के तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर में वृक्षों का रोपण किया गया। महाविद्यालय परिसर में एक अमृत वाटिका को संरक्षित किया गया है। प्रत्येक स्वयंसेवी द्वारा अपने नाम की चिट पेड़ पर लगाई गई है और शपथ ली गई की इस पेड़ और वाटिका को संरक्षित किया जायेगा।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो मनोज कुमार ने स्वयंसेवियों को merimatimeradesh.gov.in पर शपथ दिलाई और सर्टिफिकेट डाउनलोड करवाया। जो शपथ ली गई वो इस प्रकार है-
• हम शपथ लेते हैं कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।
• गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे।
देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे।
• भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे।
• नागरिक होने का कर्तव्य निभायेंगे।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र पंत ने सभी स्वयंसेवियों को पर्यावरण संरक्षण को महत्व देने और जो वृक्ष लगाए गए है उन्हे संरक्षित करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में प्रो प्रदीप चंद्र, लीलाधर पपनै, जसवंत, जगदीश, एनएसएस टीम लीडर शुभम कुमार, सचिन डफोटी, दीक्षा, वंदना, सलोनी, प्रेरणा आदि उपस्थित रहे।