ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::- पर्वतीय सांस्कृतिक समिति नैनीताल द्वारा शारदा संघ भवन में 22वी नैनी ओपन रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन घनश्याम लाल साह सचिव शारदा संघ और विशिष्ट अतिथि हरवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के कर कमलों द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में 93 प्लेयर खेल रहे है।खबर लिखे जाने तक पाच चक्रों के मुकाबले हो चुके है। विशाल वैदिक ओर सूर्यकांत वर्मा 5अंकों से बदत बनाए हुवे है। भाव्य अरोड़ा,चेतन कांडपाल, 4.5अंकों के साथ दूसरे पायदान पर। अमित ढोडियाल, अनिरुद्ध सिलेट गोपाल कृष्ण माहेश्वरी, दीपक धामी,गब्बर,नकुल चौधरी,विजय चौहान, वेद प्रकाश, ललित सिंह लमकोटी 4अंको के साथ दौड़ मैं बने हुवे हैं। प्रतियोगिता मैं आर्बिटर का दायित्व नीरज साह,शेर सिंह बिष्ट, दिव्यांशु तिवारी, तोषित तिवारी निभा रहे है। एडवोकेट डीके जोशी , ईश्वर तिवारी, विश्वकेतु वैध,आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए है। इस मौके पर जुबेर सिद्धिकी, विकास मरदान,रवि सिंघल प्रबंधक गांधी नगर पब्लिक स्कूल मुरादाबाद, फैजल, विभोर भट्ट, समेत काफी संख्या में शतरंज प्रेमी अभिवाहक मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें 👉  सड़क हादसे में 33 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत...