नैनीताल:: मोहर्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को मोहर्रम कमेटी की बैठक रजा क्लब में की गई। मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष नाजिम बक्श ने बताया कि मोहर्रम महा का चांद 19 तारीख को दिखाई देगा जिसमें मोहर्रम की 1 तारीख को कर्बला शरीफ व इमामबाड़े में फतेह निशान लगाया जाएगा और चांद की 1 तारीख से 8 तारीख तक घर घर जिक्रे हुसैन का एतहतमाम किया जाएगा और चांद की 7 तारीख यानी 26 जुलाई को जुलूस ए अलम रॉयल होटल कंपाउंड से निकाला जाएगा जो कि अपनी निर्धारित मार्ग से होते हुए रजा क्लब में संपन्न होगा जिसके बाद रजा क्लब में जिक्र हुसैन की महफिल का एहतमाम किया जाएगा और उसके बाद लंगर तबर्रुक तस्कीम किया जाएगा और कमेटी के नायब सदर तस्लीम बख्श ने बताया मोहर्रम की नियाज (भंडारा) 9 मोहर्रम को यानी 28 जुलाई को दोपहर 12:00 से होगा और बाद नमाज मगरिब यानी 7:00 बजे से शहादत की रात ताजियों का जलुस ढोल ताशा,व फतेह निशान के साथ रॉयल होटल से निकाला जाएगा जो अपने निर्धारित मार्गो से होते हुए देर रात रजा क्लब में संपन्न होगा और 10 मोहर्रम (यानी )योमें असुरा के दिन 29 जुलाई को दोपहर 1:00 से जुलूस ए हुसैनी निकाला जाएगा जिसमें ढोल ताशे. फतेह निशान , अखड़ा व शहर के रूकुट कंपाउंड ,वेलड्राप कंपाउंड, रॉयल होटल,मेट्रोपोल कंपाउंड और इमामबाड़े के ताजियो के साथ रॉयल होटल से शुरू होकर इंदिरा मार्केट ,बेकरी कंपाउंड,बीच का बाजार, जय लाल साह बाजार,बड़ी बाजार , मस्जिद,पुराना घोड़ा स्टैंड,गोलघर,बड़ा बाजार,इंद्रा मार्केट,रॉयल होटल,नैनीताल क्लब,इलाहाबाद हाईकोर्ट रोड,सुखाताल से होते हुए देर रात कर्बला में संपन्न होगा जिसके के बाद सुखाताल स्थित कर्बला में ताजियों को सुपुर्द किया जाएगा और ताजियों को बनाने का काम सभी जगह शुरू कर दिया गया है कमेटी की इस बैठक में कमेटी के सरपरस्त ,सैयद जमशेद अली ,अब्दुल अजीज,मोहम्मद नसीम,मोहम्मद इब्राहिम ,मोहम्मद साबिर ,शाहिदअली वारसी आदि मौजूद रहे।