ख़बर शेयर करें -

नैनीताल :::::- मोहर्रम की 7 तारीख को मोहर्रम कमेटी की जानिब से जुलूस ए अलम रॉयल होटल से शुरू किया गया। जहां पर फतह निशान व चांदी जरी मैं फतेह खूवानी हुई और ढोल ताशा के साथ जुलूस अलम निकाला गया जो क़ी इंदिरा मार्केट होते हुए बाजार , राम सेवक सभा , बेकरी कंपाउंड होते हुए इमामबाड़ा रजा क्लब में संपन्न हुआ जिसके बाद नाजिम बक्स के घर पर जिक्रे हुसैन की महफिल का एहतमाम किया गया जिसमें शान अहमद साकीबी की जानिब से लोगों को सरकार इमाम हुसैन की शहादत बयान की और उनके नाना व 72 लोग जो कर्बला में सरकार इमाम हुसैन के साथ जंग के लिए गए थे उनके बारे में लोगों को बताया गया आखिर में सरकार हुसैन की शान में मनकबत व सलातो सलाम व की गई जिसमें रईस वारसी , शाहिद वारसी , अब्दुल हुसैन , अब्दुल बासित , मारूफ सिद्दीकी , इमाम हुसैन की शान में मनकबत पेश की . मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष , मोहम्मद समीर , बताया कि 8 अगस्त की शाम बाद नमाज मगरीब लंगर ( भंडारा ) का इमाम रजा क्लब मल्लीताल में किया गया है और बाद नमाज ईशा ताजियों का जुलूस नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा महासचिव मोहम्मद नसीम , ने लोगों से लंगर में शिरकत की अपील की सभी कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर मोहर्रम कमेटी की जानीब से की जा रही है , अध्यक्ष मोहम्मद समीर , महासचिव मोहम्मद नसीम , कोषाध्यक्ष मोहम्मद साबिर , मोहम्मद अजीम , मोहम्मद कासिम , मोहम्मद शमी , सरफराज अहमद , फारुख , सालिक , यकज़ान , आदी लोग शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली से घर लौट रहे सीए के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों मौत.. परिजनों ने जहरखुरानी गिरोह पर जताया शक