ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- वाल्मीकि जयंती एवं ईद ए-मिलाद के अवसर पर उपरोक्त समुदाय से जुड़े लोगों द्वारा नगर नैनीताल, रामनगर एवं हल्द्वानी शहर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिस दौरान नगर नैनीताल, रामनगर एवं हल्द्वानी शहर का यातायात डायवर्जन निम्नवत रहेगा।

यातायात डायवर्जन नगर नैनीताल

– बाल्मीकि जयंती का जुलूस साहा धर्मशाला तल्लीताल से प्रस्थान कर डांट चौराहा तल्लीताल पहुंचेगा तब हल्द्वानी रोड से आने वाला यातायात हनुमानगढ़ी एवं भवाली रोड से आने वाला यातायात टूटा पहाड़ के पास कुछ समय के लिए अस्थाई तौर पर रोका जाएगा।

-जब बाल्मीकि जयंती जुलूस का अपर माल रोड पर पहुंचेगा तब कालाढूंगी रोड, बारापत्थर से आने वाला यातायात घोड़ा स्टैंड से डायवर्ट कर बाया मस्जिद तिराहा ऑल सेंड तिराहा,राजभवन तिराहा,फांसी गधेरा होते हुए डांट चौराहा को निकाला जाएगा।

इसी प्रकार कल ईद ए – मिलाद के अवसर पर बारावफात का जुलूस जब बड़ा बाजार मल्लीताल होते हुए गोल घर से मोहनको की ओर जाएगा तब कालाढूंगी रोड बारापत्थर की ओर से आने वाला यातायात चीना बाबा के पास कुछ समय के लिए रोका जाएगा। उस दौरान लोअर माल रोड का ट्रैफिक पूर्व की भांति यथावत सुचारू रहेगा।

यह डायवर्जन प्लान 09 अक्टूबर को समय दोपहर 13:00 बजे से समाप्ति तक लागू रहेगा।


ट्रैफिक प्लॉन रामनगर

🔹काशीपुर से रानीखेत/पौढ़ी गढ़वाल जाने वाले वाहन वाया शिवलालपुर चुंगी, चोरपानी, कोटद्वार होते हुये लखनपुर चौराहे से गर्जिया /रानीखेत की तरफ जायेगें ।

🔹 काशीपुर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन भवानीगंज से किंगडम तिराहे से नया कोसी पुल होते हुये जायेंगे ।

🔹गर्जिया/रानीखेत की तरफ से काशीपुर मार्ग जाने वाले वाहन लखनपुर चौराहे से डिग्री कॉलेज के सामने से कोसी बैराज होते हुये छोटा बैराज से भवानीगंज काशीपुर रोड जायेगें ।

🔹 गर्जिया/रानीखेत रोड से हल्द्वानी को जाने वाले वाहन लखनपुर चौराहे से डिग्री कॉलेज के सामने से कोसी बैराज से हल्द्वानी रोड जायेगें ।


2- ट्रैफिक प्लॉन हल्द्वानी*

बडे वाहनों का डायवर्जन:-

🔹 रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर तिराहा होते हुए तीनपानी तिराहा से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

🔹 बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी ति.से गौला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

🔹 कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडॉट ति. से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स ति.होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

🔹 भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन ति. काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर ति. होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।

🔹 गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन

🔹 रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर ति. से डायवर्ट कर तीनपानी ति. से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति. काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

🔹 बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी ति0.से गौला बाईपास होते हुए नारीमन ति. काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

🔹 कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट ति0 से होते हुए पनचक्की ति. से हाईडिल/कॉलटैक्स ति. से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

🔹 रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौलाबाईपास से भेजा जायेगा।

🔹 रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को केमू स्टे.ति. से तिकोनिया होते हुए हाईडिल ति. नैनीताल रोड से डायवर्ट कर पनचक्की होते हुए लालडॉट से कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

🔹 बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी ति.से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन ति.काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गॉधी इण्टर कॉलेज ति.से डायवर्ट कर एफटीआई तिराहा से आईटीआई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल ति./कालटैक्स ति. नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

🔹 रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की ति.से हाइडिल ति./कालटैक्स ति. से नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

🔹 कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति0 से कॉलटैक्स ति0/हाईडिल ति0 होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

🔹 नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा।

🔹 रामपुर रोड/कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज ति. से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉ.बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति./मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आईटीआई.ति. रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

नोट- हल्द्वानी शहर का यातायात डायवर्जन प्लान 09 अक्टूबर को समय दोपहर 15:00 बजे से समाप्ति तक लागू रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  चोरगलिया/हल्द्वानी::: पैसे कमाने की लालच में 21 वर्षीय युवक शराब तस्करी के धंधे में हो गया शामिल... पुलिस ने भेजा जेल