ख़बर शेयर करें -

रिपोर्ट :: मुनीब रहमान, नैनीताल

नैनीताल:::: नगर के शेरवुड कॉलेज निवासी निखिल चंद्रा ने दिखाया ऐसा जज़्बा की शहर की सबसे ऊंची चोटी यानी चीना पिक पर ऑफ रोडिंग कर स्कूटी लेकर पहुँच गए। बता दे कि इससे पूर्व भी कई बाइकर्स इस पैदल ट्रेक रूड पर बाइक के साथ पहुँचे है, पर निखिल ने पहली पर बार स्कूटी के साथ ये कारनामा कर दिखाया है। वही निखिल ने बताया कि स्कूटी के साथ चीना पिक तक जाना आसान नही था पर थोडा संघर्ष के बाद सम्भव हो गया। उन्होंने बताया कि पंगोट से चीना पिक जाने वाले रास्ते से वह अपनी स्कूटी लेकर निकले रास्ते मे जगह-जगह पर पेड़ गिरने व पत्थर गिरने की वजह से कई बार स्कूटी को उठा कर भी ले जाना पड़ा पर आखिर में जब वे चीना पिक पर पहुचे तो जीत की अनुभूति का अहसास होने लगा। बता दे कि इससे पहले निखिल चंद्रा टिफिन टॉप समेत अन्य पहाड़ियों पर भी बाइककिंग कर पहुँच चुके है। उन्होंने बताया कि आगे भी वह शहर की अन्य चोटियों पर बाइककिंग कर फतेह हासिल करना चाहते है। निखिल ने कहा कि आज के युवा नशे की ओर बढ़ रहे है ऐसे में उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने व प्रकृति व ट्रेकिंग की ओर रुझान बढ़ने की अपील की ताकि आने वाले समय मे प्रकृति व पर्यावरण का संरक्षण भी किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल :: गांधी नगर पब्लिक स्कूल मुरादाबाद का 9वीं इंटर स्कूल चैस चैंपियनशिप-2022 पर कब्जा
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments