ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ने निकवर्ती क्षेत्र खूपी में आज कृषि स्वास्थ एवं प्रशिक्षण संचालन विभाग द्वारा ” नमसा ” मृदा प्रबन्धन पर कार्यक्रम का मास्टर ट्रेनर कार्यक्रम की योजना अन्तर्गत मृदा ग्राम सुरियागौव खूपी में आयोजन किया गया, कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ममता आर्य ने किया। कार्यक्रम में कीट रोग एवं मृदा विशेषक्ष श्री बी.डी. शर्मा जी द्वारा उपस्थित कृषकों को खेती में आने वाली समस्याओं को जानकारी व निदान बताया , मृदा ( मिट्टी ) नमूना लेने की विधी एवं मृदा में पाये जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में विस्तार से बताया , सहायक कृषि अधिकारी श्रीमती नेहा जोशी द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी, कृषि यंत्र विभाग द्वारा सब्सिडी 90 % में उपलब्ध होने की जानकारी दी , सहायक कृषि अधिकारी कुमारी दिव्या भट्ट द्वारा बीज सोधन के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दी, ब्लाक तकनीकी प्रंबधक सुरेश बघानी द्वारा आत्मा परियोजना अन्तर्गत आयोजित की जा रही गतिविधि प्रशिक्षण 9 भ्रमण एवं प्रर्दशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा 14 से 17 अक्टूबर किसान मेला पंतनगर में प्रतिभाग करने हेतु कृषकों से कहा गया उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण व कृषक प्यारे लाल सुरेशचन्द्र महिला समूहों की महिलाएं तथा जगदीश चन्द्र लीलाधर आदि कृषक उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार, प्रदीप त्यागी, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार विरेन्द्र पाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता :: डीडीए दिल्ली व शीला माउंट नैनीताल ने जीत दर्ज कर किया अगले किया अगले चक्र में प्रवेश