ख़बर शेयर करें -

नैनीताल ::- कोतवाली मल्लीताल में वादी मुकद्दमा असद अहमद निवासी बूचडखाना थाना तल्लीताल नैनीताल द्वारा 15 फरवरी को तहरीर दी कि उसकी साईकिले जो उसके द्वारा माल रोड में अनामिका टूर एंड ट्रैवल्स के सामने 14 फरवरी की रात्रि में पार्क की थी तथा चेन से बाँधकर उनमे ताला लगाया था आज सुबह आने पर देखा तो उक्त साईकिलो में लगा ताला तोडकर 03 साईकिले अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी है। जिस सम्बन्ध में थाना मल्लीताल में धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ

नि धाम सिंह पांगती के सुपुर्द की गयी।
चोरी के अनावरण के लिए क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल के निर्देशन मे चोरी हुए साईकिलो की बरामदगी के लिए एसएसआई मल्लीताल दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक गुरुवार को मुखबिर खास की सूचना पर प्रातः करीब 05.30 बजे हल्द्वानी रोड मे रुसी बाईपास के पास से चोरी की उक्त तीनो साईकिलो के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चोरी हुई साईकिलो को इनके कब्जे से बरामद किया गया पूछताछ मे तीनो द्वारा बताया कि उन्होंने ये साईकिले माल रोड से 15 फरवरी की रात्रि मे चुराई थी तथा कल इन साईकिलो को हनुमानगढ़ी के पास जंगल मे छुपाया था। इन्हें आज वह बेचने के लिए हल्द्वानी लेकर जा रहे थे।
पुलिस पूछताछ में तीनो अभियुक्त गणों ने बताया कि उनकी घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है अतः उन्होंने अपने जेब खर्च चलाने के लिए ये साईकिले चोरी की थी।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1-मुकेश कुमार पुत्र अनी राम उम्र 20 वर्ष निवासी स्टाफ हाउस मल्लीताल नैनीताल
2- गौरव आर्या पुत्र नरेन्द्र कुमार उम्र 18 वर्ष निवासी स्टाफ हाउस मल्लीताल नैनीताल
3- मयंक कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र उम्र 18 वर्ष निवासी स्टाफ हाउस मल्लीताल नैनीताल

गिरफ्तारी टीम का विवरण

1- उ0नि0 धाम सिंह पांगती
2- हे0का0प्रो0 राजेन्द्र सिंह मेहरा
3-का0 468 नापु शाहिद अली
4-का0 26 नापु विरेन्द्र गोले
5. एचजी बाबू सिंह सम्मिलित।

यह भी पढ़ें 👉  काेई घायल और बीमार मवेशी देखेंगे उसकी मदद जरूर करेंगे: टीम संकल्प
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments